India News (इंडिया न्यूज़) Jaipur: राजस्थान के जयपुर जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें, परिवार के लोग कार से अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे। हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर दोपहर साढ़े बारह बजे हुआ। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मृतक जयपुर जिले में फागी के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि फागी जामा मस्जिद के पास के रहने वाले हनीफ के परिवार के सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में हनीफ की पत्नी हसीना, बेटे ईसराइल व मुराद, बहू फरजाना, पौत्री रोहीना ,पौत्र सेरान, दामाद शकील और एक स्वजन सोनू शामिल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि टैंकर सीमेंट के कट्टों को लेकर अजमेर से जयपुर की तरफ जा रहा था।
पुलिस ने शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मृतकों के स्वजनों को सूचना दी। स्वजनों के पहुंचने पर शवों को पोस्टमार्टम किया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया।