Holi Special Train: होली पर राजस्थान से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Holi Special Train: होली पर अपने घर जा रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। होली के मौके पर भीड़ देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। रेलवे ने 9 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

कोठी-दानापुर-भगत की कोठी

गाड़ी संख्या 04811 कोठी-दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च के बीच चलेगी। ट्रेन बुधवार 20 मार्च को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर भगत की कोठी से रवाना होकर रात को 11:05 पर जयपुर स्टेशन पहुंचेगी और 11:15 पर रवाना होकर गुरुवार 21 मार्च को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04812, दानापुर से गुरूवार 21 मार्च को शाम 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर शुक्रवार 22 मार्च को जयपुर स्टेशन पर शाम 4 बजकर 20 मिनट पर आगमन और शाम साढ़े 4 बजे प्रस्थान कर रात 11 बजकर 55 मिनट पर भगत की कोठी पहुंचेगी।

ये ट्रेनें जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, आगराकैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर

गाड़ी संख्या 09603 उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 19 और 26 मार्च को उदयपुर से मंगलवार को रात के 11 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन गुरूवार को 3 बजकर 10 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09604 21 और 28 मार्च को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुरुवार को सुबह 7 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 1 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। और 9 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हांसी, हिसार, लुधियाना, जालन्धर कैंट और जम्मूतवी स्टेशनों पर रुकेगी।

उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर

गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 20 और 27 मार्च को उदयपुर से बुधवार को रात 11 बजे रवाना होकर गुरुवार को दोपहर ढाई बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

ऐसे ही गाड़ी संख्या 09620 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।

ये ट्रेन जावर, जय समन्द रोड, सेमारी, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, नडियाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, दहानू रोड व वसई रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

बाड़मेर-हावडा-बाड़मेर

गाड़ी संख्या 04813 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च को बाड़मेर से मंगलवार को रात 12.15 पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर सुबह 09.15 पर पहुंचेगी ट्रेन बुधवार को शाम 4 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04814 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को हावड़ा से गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर शाम 7 बजकर 20 मिनट पर आगमन करेगी। ट्रेन शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

ये ट्रेन बायतू, बालोतरा, समदडी, लूनी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गाविन्दपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑनसोन, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और वर्द्धमान स्टेशनों पर रूकेगी।

उदयपुर-कटिहार-उदयपुर

गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर-कटिहार स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च को उदयपुर से मंगलवार को शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजकर 10 मिनट पर आगमन करेगी। ये ट्रेन गुरुवार को 2 बजकर 45 मिनट पर  कटिहार पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 09624 कटिहार-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 21 और 28 मार्च कोकटिहार से गुरुवार को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शुक्रवार को जयपुर शाम 7 बजे पहुंचेगी। ये ट्रेन शनिवार को 4 बजकर 45 मिनट पर उदयपुर पहुंचेगी।

ये ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा कैंट, शमशाबाद, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराय, खगरिया व नवगछिया स्टेशनों पर रूकेगी।

मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली सराय-मुम्बई सेंट्रल

ये ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, आबूरोड, मारवाड, अजमेर, फुलेरा, रींगस, रेवाड़ी, गुडगॉव व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रूकेगी।

वलसाड-खातीपुरा-वलसाड

ये ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ और जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वलसाड-हिसार-वलसाड

ये ट्रेन सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नारनौल, रेवाडी व भिवानी स्टेशनों पर रूकेगी।

दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा

ये ट्रेन सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ औएर अजमेर स्टेशनों पर रूकेगी।

ये भी पढ़ें- Jaipuir News: दिया कुमारी का आज देंगी कई बड़ी सौगात, जयपुर मेट्रो के विस्तार का शिलान्यास आज

ये भी पढ़ें-Lakhpati Didi Yojana: सरकार की इस स्कीम से होंगे फायदे ही…

ये भी पढ़ें-Rajasthan News: पाकिस्तानी महिला एजेंट के झांसे में आया युवक, सेना…

SHARE
SHIVANI MISHRA

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

3 months ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

3 months ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

3 months ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

3 months ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

3 months ago