इंडिया न्यूज़ ,चित्तौड़गढ़।
High Voltage Drama on Railway Track : कल्याणपुर नदी पर बनी रेलवे पुलिया पर चढ़कर प्रेमी-प्रेमिका ने कूदने की कोशिश की। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रेमी ने कई बार प्रेमिका को उठाकर नदी में कूदने का ड्रामा किया। इस ड्रामे को देखकर आसपास लोग बचाने के लिए खड़े हो गए। नदी में गोताखोर आ गए। ट्रैक पर दोनों ओर से लोग आगे बढ़ते चले गए और आखिर में कुछ लोगों ने किसी तरह उन्हें रेलवे ट्रैक से दूर किया। मामला निम्बाहेड़ा कस्बे का है। कपल का यह हाईवाल्टेज ड्रामा करीब डेढ़ घंटे तक जारी रहा। (High Voltage Drama on Railway Track)
स्थानीय लोगों के मुताबिक करण Karan (20) पुत्र बाबूलाल कीर (Babulal Keer) का एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक-दूसरे शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनके परिवार वाले राजी नहीं हैं। शादी करने की जिद पूरी ना होते देख दोनों ने सुसाइड करने का फैसला कर लिया। दोनों रविवार सुबह कल्याणपुर नदी की रेलवे पुलिया पर खड़े हो गए। दोनों ने कूदने का कई बार एक्शन किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस दौरान उन्होंने नदी में कूदने की एक और कोशिश करनी चाही, तब तक लोग उनके नजदीक पहुंच गए और दोनों को धक्का देकर वहां से दूर कर दिया। इस बीच लड़की के माता पिता भी वहां पहुंचे और उन्होंने लड़की से बात की तो उसने शादी के लिए राजी होने की गुहार लगाई। कुछ ही देर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। (High Voltage Drama on Railway Track)
सुसाइड करने की कोशिश कर रहे दोनों को बचाने के लिए नदी में इलाके के गोताखोर भी नदी में पहुंच गए। उनकी कोशिश की थी अगर दोनों कूदें तो वे उन्हें बचा लें। हालांकि यह नौबत नहीं आई और लोगों ने उन्हें पुलिया पर ही रोक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर पाबंद करवाया और नाबालिग को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। (High Voltage Drama on Railway Track)
ट्रैक पर इस ड्रामे के कारण एक ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही। मामला खत्म होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। बता दें कि प्रेमी करण कल्याणपुरा गांव का रहने वाला है और लड़की नीमच के पास रहती है। दोनों अभी पढ़ाई करते हैं। स्कूल आते जाते वक्त ही दोनों के मुलाकात हुई और बात बढ़ती गई। करीब तीन-चार महीने पहले दोनों साथ में भाग गए थे हालांकि तब पुलिस उन्हें पकड़ कर लाई थी। (High Voltage Drama on Railway Track)
Also Read : RAS Mains Exam 2021 : पहले सत्र में 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Also Read : 2 Died in Road Accident in Bikaner बोलेरो की सब्जी ले जा रहे ट्रक से टक्कर, 2 की मौत 5 घायल
Also Read : Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav कारोबारी ने टेंडर के नाम पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप