Monday, July 8, 2024
Homeराजस्थानHigh Court Chief Justice Akil Qureshi : बेरोजगारी की समस्या करनी होगी...

High Court Chief Justice Akil Qureshi : बेरोजगारी की समस्या करनी होगी हल नहीं होते रहेंगें पेपर लीक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जोधपुर:

High Court Chief Justice Akil Qureshi : राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अकील कुरैशी ने रीट पेपर लीक मामले में एक बयान देते हुए कहा कि हम जब तक बेरोजगारी को दूर नहीं करेंगें। तब तक रीट पेपर लीक जैसी घटनाएं होती रहेगीं। हम चाहे इन घटनाओं को रोकने के लिए सजा में मृत्युदंड का ही प्रावधान क्यों न दें। चीफ जस्टिस ने यह बयान कल यानि मंगलवार को नारी निकेतन परिसर बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण समारोह में यह बयान कहा।

रोजगार साधन विकसित करने से होगा समाज का उत्थान

वहीं चीफ जस्टिस ने बाल परामर्श एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के लोकार्पण में कहा कि बाल अधिकारिता विभाग के नवाचार से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल, प्रशिक्षण और रोजगार के साधन विकसित करने से ही समाज का उत्थान होगा। इस केंद्र का संचालन राजकीय नारी निकेतन के परिसर में किया जाएगा।

High Court Chief Justice Akil Qureshi

Also Read : Death Due To Getting Stuck In Sugarcane Machine : गोलगप्पे खाने के दौरान गन्ने की मशीन में ओढ़नी फंसने से महिला की मौत

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular