Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान में तेज बारिश और ओले का कहर जारी, अगले तीन दिन...

राजस्थान में तेज बारिश और ओले का कहर जारी, अगले तीन दिन तक रहेगा ऐसे ही मौसम

- Advertisement -

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में सक्रिय हो रहे नए सिस्टम के कारण राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम में यह उलटफेर गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में देखने को मिला है। मौसम केंद्र जयपुर ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 19 अप्रैल तक रहने की संभावना जताई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन शहरों में तेज बारिश

आसमान में बादल छाने के साथ तेज हवा चली। फिर बीकानेर के खाजूवाला में बारिश के साथ कई जगह छोटे आकार के ओले भी गिरे। गंगानगर शहर भी कल दोपहर बाद घने बादलों से घिरा नजर आया। यहां कई जगह तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई। इधर हनुमानगढ़ के टिब्बी, पीलीबंगा इलाकों में कई जगह बारिश हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के बॉर्डर एरिया में कल आंधी चली। गंगानगर में करीब 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज तूफान आया। इसके बीच बरसात भी हुई। इससे खेतों और मंडियों में पड़ी फसलों को नुकसान हुआ।

प्रदेश में गर्मी से कोई राहत नहीं

उत्तरी राजस्थान में भले ही आंधी-बारिश और ओले गिरे हों, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही रहा। सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि बाड़मेर में मौसम के इस बदलाव से तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 38 पर पहुंच गया। जैसलमेर में भी तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट रही है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular