कोटा: (Heavy loss to farmers due to stormy wind and hail) प्रदेश में मौसम ने आचानक रूख बदले है। कल राज्य में शाम ढलते-ढलते तो जोरदार बारिश के साथ तूफानी हवा और ओले भी गिरे। जिससे सबसे ज्यादा किसानो को हुआ। इससे फसलों को नुकसान हुआ है।
कोटा- कोटा शहर में अभी भी काली घटाएं छाई हुई है और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में चने के आकार के ओले गिरे हैं। बूंदी जिले के तालेड़ा क्षेत्र में शाम को मूसलाधार बरसात हुई है। झालावाड़ जिले के भीमसागर क्षेत्र में आकाशीय तेज गर्जनो के साथ लगभग 10 मिनट से रिमझिम बरसात हो रही है। किसानों के अरमानों पर फिरा, रिमझिम बरसात का दौर रुक रुक कर जारी है।
नागौर – इस जिले के मेड़ता सिटी में स्थित फालकी गांव में शुक्रवार यानी 17 मार्च को आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसान 45 वर्षीय फालकी निवासी शौकीन खान (45) बारिश शुरू होने के बाद खेत में जीरे की फसल एकत्रित कर रह था। इसी दौरान उसके ऊपर बिजली गिर गई। शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे चिकित्सालय लेकर गए। बाद में शव मोर्चरी में रखवाया गया।
बड़ीसादड़ी- चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी नगर पालिका कार्यालय पर शुक्रवार यानी 17 मार्च की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से वहां रखे कम्प्यूटर एवं विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए। दोपहर अपरान्ह 3,30 बजे अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमे पालिका परिसर के रोकड़ शाखा व राजस्व शाखा सहित तीन कमरों में लगे कम्प्यूटर सेट व पूरे परिसर की विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइने तार सहित जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि जनहानि नही हुई ।