Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानHealth Department Team की कार्रवाई अवैध मेडिकल किया सीज, डॉक्टर भनक लगते...

Health Department Team की कार्रवाई अवैध मेडिकल किया सीज, डॉक्टर भनक लगते ही भागा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, जालोर:

Health Department Team : कोरोना के वैश्विक महामारी की तीसरी लहर ओमिक्रोन के बीच चल रहे ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर अवैध क्लीनिक लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ऐसे में जब जालोर के भीनमाल क्षेत्र के निकट भालनी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंची तो झोलाछाप डॉक्टर कार्रवाई की भनक लगते ही मेडिकल बंद करके भाग निकला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को झोलाछाप डॉक्टर का अवैध मेडिकल स्टोर ही सीज करना पड़ा।

Health Department Team को मिल रही थी शिकायतें

बीसीएमओ डॉ दिनेश विश्नोई ने बताया कि गांव में लंबे समय से फर्जी डॉक्टर की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में उसके द्वारा संचालित अवैध श्री बजंरग मेडिकल स्टोर को ही सीज करना पड़ा। कार्रवाई में औषधि नियंत्रण अधिकारी जालोर सायरा बानो, दिनेश कुमार सुथार औषधि नियंत्रण अधिकारी, भंवरसिंह राठौड़ हेड कनिस्टेबल बागोडा शामिल रहे।

Also Read : Human Helpline Started Ambulance Service for Birds पक्षियों के रेस्क्यू के लिए ह्यूमन हेल्पलाइन ने चलाई एम्बुलेंस सेवा

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular