इंडिया न्यूज़, धौलपुर।
Hanuman Jayanti Procession : धौलपुर में आगामी 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली हनुमान जयंती कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम के आयोजन कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में वर्तमान हालात, कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक शोभायात्रा निकालने पर मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल (Rakesh Kumar Jaiswal) ने कहा कि त्यौहारों के समय में जिले में शांति, सौहार्द एवं सदभाव बनाए रखना शासन और सरकार के साथ-साथ हम सभी की प्राथमिकता है। इसलिए आयोजन समिति के सदस्य हनुमान जंयती शोभायात्रा में शांति और सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें। हनुमान जयंती मेला धौलपुर जिले समेत आसपास के लिए आस्था का प्रतीक है। लेकिन वर्तमान हालात एवं परिस्थितियों के अनुसार शासन और सरकार की व्यवस्थाओं में सहयोग आवश्यक है।
पुलिस अधीक्षक नारायाण टोगस (Narayan Togus) ने कहा कि देश एवं प्रदेश के वर्तमान हालात, इंटेलीजेंस इनपुट तथा समीपवर्ती जिलों में हाल के दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद में हमें पूरी तरह से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। पुलिस और प्रशासन इस संबंध में पूरी तरह से सजग हैं, लेकिन आयोजकों तथा आमजन को भी अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी।
बैठक में निर्णय किया गया कि हनुमान जयंती शोभायात्रा दोपहर तीन बजे से शुरू होगी तथा रात को दस बजे तक जारी रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आयोजनकर्ताओं द्वारा पारदर्शिता बनाये रखने के लिए कमेटी का गठन किया जाए। इसमें सर्वसमाज के व्यक्तियों को लिया जाना आवश्यक है। हर साल समिति द्वारा चुनाव कराया जाना आवश्यक है। हनुमान जयन्ती के आयोजकों द्वारा पिछले 2 वर्ष में चन्दे से प्राप्त हुई राशि का खर्च करने के हिसाब का प्रकाशन कराएं। जिले में आयोजित होने वाले हनुमान जयंती पर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगाा। उल्लघंन करने वाले डीजे को तत्काल जब्त कर लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रात्रि 10 बजे बाद साउण्ड पर पूर्णतः प्रतिबंध है। इसका उल्लघंन करने वालों के विरूद्व कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सामान जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। हनुमान जयंती शोभायात्रा महात्मा नंद की बगीची से प्रारम्भ होकर टाउनचोकी, फूटा दरवाजा, हॉस्पीटल, जगन टॉकिज, सराय गजरा रोड, लाल बाजार, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मण्डी, तोप तिराहा, बजरिया, गडरपुरा होकर निकाली जाएगी।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज (Bharti Bhardwaj), तहसीलदार भगवतशरण त्यागी (Bhagwatsharan Tyagi),धौलपुर अरबन कोआपरेटिब बैंक के पूर्व चेयरमैन वीर शैलेन्द्र राणा (Veer Shailendra Rana), भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पल्लवी गर्ग गोस्वामी (Pallavi Garg Goswami), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma), अनुराग शर्मा (Anurag Sharma,), हनुमान जयंती कमेटी के कुक्कू शर्मा (Kukku Sharma), अमित कमठान (Amit Kamthan), बच्चू तिवारी (Bacchu Tiwari) एवं राम मोहन शर्मा (Ram Mohan Sharma) सहित हनुमान जयंती आयोजनकर्ता उपस्थित रहे।
Also Read : Vasundhara Raje : राजस्थान में खुलेआम हो रही है बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या
Also Read : Drinking Water crisis in Pali District : पेयजल संकट से निपटने के लिए रेलवे चलाएगा Water Train
Also Read : Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से मिले कर्नल राज्यवर्धन