India News(इंडिया न्यूज़ )MI vs GT: आइपीएल के 16वें सीजन के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के आमने-सामने है।। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने शानदार प्रर्दशन किया। गुजरात ने ओपनर शुभमन गिल की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। गुजरात ने मुंबई के सामने आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल मुंबई के सामने रखा है। अब मुंबई को जीत के लिए 20 ओवर में 234 रन बनाने होंगे। शुभमन गिल ने 60 गेंदो पर 129 रन की पारी खेली , जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल हैं।
टॉस हार पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात का शुरुवात शानदार रहा। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 129 रन बना कर मुंबई के गेंदबाजो को बैक फुट पर ढकेल दिया। शुभमन गिल के इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके शामिल है। शुभमन गिल ने इस मैच में कई रिकार्ड अपने नाम किए, गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। इसके पहले यह रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, सहवाग ने 2014 में CSK के खिलाफ क्वालिफायर-2 में122 रन बनाए थे। साथ ही गिल आइपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। गिल ने मैच में कुल 10 छक्के लगाए। इसके पहले यह रिकार्ड रिद्धिमान साहा के नाम था, उन्होने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2014 में फाइनल मैच में केकेआर के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे। शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 43 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 28 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 18 रन बनाए।
मुंबई की गेंदबाजी की बात करे तो मुंबई का कोई भी गेंदबाज गुजरात के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले आकाश मधवाल ने 1 विकेट लिए, लेकिन उन्होने 4 ओवर में 52 रन लूटा दिए। पीयूष चावला ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 45 रन दिए। इनके अलावा मुंबई का कोई भी गेंदबाद विकेट लेने में सफल नहीं रहा। वहीं गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हो गए।