PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में तीसरी जीत को हासिल किया है। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार टीमों में पहुंच गई है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे और गुजरात ने चार विकेट खोकर एक गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने आखिर तक बैटिंग की। उन्होंने 41 बॉल में अपने IPL करियर की 16वीं फिफ्टी पूरी की। गिल ने ओपनर रिद्धिमान साहा के साथ 48 और साई सुदर्शन के साथ 41 रन की अहम पार्टनरशिप की। वह 67 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए।
154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 48 रन की पार्टनरशिप की। साहा 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए।
पंजाब से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। जितेश शर्मा 25, शाहरुख खान 23, सैम करन 22, भानुका राजपक्षा 20, शिखर धवन 8 और ऋषि धवन एक रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह अपना खाता भी नहीं खोल सके। हरप्रीत बरार 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और पंजाब के बैटर्स को खुल कर रन बनाने नहीं दिए। मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और जोशुआ लिटिल को 1-1 विकेट मिला। 2 बैटर रन आउट हुए।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव, अबिनव मनोहर, श्रीकर भरत।
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह।
सबस्टीट्यूट्सः हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, अथर्व ताइदे, गुरनूर बराड़।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…