(नई दिल्ली): राजस्थान के सरकारी स्कूलों में टीचर्स की कमी दूर करने के लिए अब गेस्ट फैकल्टी लगाई जाएंगी। इसके तहत अलग-अलग जिलों में खाली चल रहे लेवल-1, लेवल-2, सेकेंड ग्रेड, व्याख्याता, पीटीआई के साथ प्रयोगशाला सहायक के लगभग 90 हजार पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इनमें से अकेले जयपुर जिले में 4038 पदों टीचर्स लगाए जाएंगे।
इसमें रिटायर्ड टीचर्स के साथ रीट पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए रीट पास करना अनिवार्य होगा, जबकि रिटायर्ड शिक्षकों के लिए रीट की बाध्यता नहीं होगी।
आज से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया को 12 नवंबर तक प्रक्रिया को पूरा भी कर दिया जाएगा। इसमें सिलेक्ट होने पर आवेदन को हर महीने 21 से 30 हजार तक सैलरी मिलेगी।
गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत 1 नवंबर को राजस्थान के सभी स्कूलों ने खाली चल रहे पदों की लिस्ट जारी की है। वहीं, खाली चल रहे पदों के लिए आज यानी 2 से 4 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
इसके बाद 5 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 7 नवंबर को उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
9 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर आपत्ति मांगने और उसकी जांच के बाद 10 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद 12 नवंबर को सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
इन्हें 19 नवंबर तक पोस्टिंग दे दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।
गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्कूलों के अनुसार जारी किए गए रिक्त पद व सब्जेक्ट के अनुसार वरीयता सूची का प्रकाशन संबंधित प्रिंसिपल/पीईईओ द्वारा किया जाएगा।
प्रिफरेंस लिस्ट पद की मांगी गई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 75 फीसदी और शैक्षणिक योग्यता के स्कोर का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक उम्र के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। साक्षात्कार नहीं होगा।
प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के लिए 18 से 65 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिटायर्ड टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे, जिनकी अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी जरूरी है। रीट परीक्षा पास कर चुके छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी गेस्ट फैकल्टी भर्ती स्कीम में शामिल हो सकेंगे।
शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत पीरियड के अनुसार सैलरी दी जाएगी। इसमें क्लास फर्स्ट से 8th तक पढ़ाने वाले लेवल वन और लेवल टू के टीचर्स को एक पीरियड पढ़ाने के लिए 300 रुपए मिलेंगे। यह हर महीने अधिकतम 21 हजार रुपए तक हो सकता है।
सीनियर टीचर को हर पीरियड के 350 रुपए मिलेंगे। यह हर महीने अधिकतम 25 हजार तक बन सकता है। लेक्चरर को हर पीरियड के 400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी, जिससे उन्हें हर महीने 30 हजार तक सैलरी मिल सकेगी।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेशभर में टेंपरेरी बेस पर गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जा रही है। ऐसे में जैसे ही रिक्त पदों पर परमानेंट स्टाफ की नियुक्ति हो जाएगी, उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा। इसके साथ ही सिलेक्ट होने वाली टीचर्स को प्रतिदिन पीरियड के अनुसार भुगतान किया जाएगा। शपथ पत्र में टेंपरेरी बेसिस पर नौकरी का जिक्र होगा।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्र और राज्य सरकार के 9 विभागों ने 34 हजार 500 से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं
राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को वनपाल जबकि 12-13 नवंबर को वनरक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जिसे अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…