India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान में महंगाई राहत कैंप में 70 प्रतिशत पेंशनधारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिसके बाद एक जून से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को न्यूनतम एक हजार रूपए प्रति महीना पेंशन सीधे खाते में आएगी। इस दौरान जिसमें वृद्धावस्था,एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु और सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन की राशि मिलेगी। जिससे लोगो को खूब लाभ मिलेगा ।
इससे पहले राज्य में 500 और 750 रुपए की न्यूनतम पेंशन कई श्रेणियों में दी जाती रही है। लेकिन अब इन सभी श्रेणियों में न्यूनतम 1 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं 58 लाख 39 हजार में से 40 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों ने अपना रजिस्टर करवा लिया है। यानि अगले 4 दिन बाद इन्ही सभी के खातों में न्यूनतम 1 हजार रुपए की पेंशन की राशि पहुंचेगी। ये जानकारी डॉ.समित शर्मा,सचिव,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से मिली है।
बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपए और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपए व्यय होता हैं। हालांकि अब पूरा सिस्टम ऑनलाइन होने से अब भौतिक सत्यापन भी बिल्कुल सरल हो गया है। वहीं इसके अलावा नए आवेदक भी एप्लीकेशन के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।