Sunday, July 7, 2024
Homeक्राइमजयपुर एयरपोर्ट फिर से निकला 43 लाख का गोल्ड, ऐसे पकड़ा गया...

जयपुर एयरपोर्ट फिर से निकला 43 लाख का गोल्ड, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

- Advertisement -

India News ( इंडियन न्यूज़ ) Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी रुकने नाम नहीं ले रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी और एयरपोर्ट थाना पुलिस की ओर से आए दिन कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक साल में कस्टम अधिकारियों ने करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक का गोल्ड एयरपोर्ट पर जब्त किया। वहीं इससे ज्यादा कीमत के मादक पदार्थ पकड़े। इसके बाद भी तस्कर नई-नई तकनीक लगाकर गोल्ड और नशे की खेप को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं।

मेडिकल टेस्ट के बाद निकले तीन कैप्सूल

रेक्टम में तीन कैप्सूल दिखने के बाद मेडिकल ऑब्जर्वेशन में यात्री को रखा गया। यहां मेडिकल टीम की सहायता से रेक्टम में तीन कैप्सूल निकाले गए। जब इन्हें खोल कर देखा तो गोल्ड निकला। इनका वजन किया गया, जो करीब 715 ग्राम था। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए तक की है।

अधिकारियों ने पकड़ा 

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर गोल्ड लाने की सूचना मिली थी। इस दौरान एयर एशिया की फ्लाइट FD130 से उतरे यात्री से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वह घबराने लगा तो उसे डिटेन किया गया। इस दौरान यात्री के पास कुछ नहीं मिला।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular