इंडिया न्यूज, अजमेर:
Girl Doing Gymnastics in Dargah Video Viral : ख्वाजा साहब की दरगाह में एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक युवती शाहजहानी मस्जिद में जिमनास्टिक करती दिख रही है। और यह वीडियो वायरल होते ही इस संबंध में दरगाह थाने में शिकायत भी दे दी गई है। वायरल वीडियो पर दरगाह कमेटी के लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर बने मीशा आफिशियल अकाउंट से उक्त वीडियो वायरल होने के बाद खादिमों ने इस पर एतराज जताया। इस पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान के निर्देश पर सहायक नाजिम ने दरगाह थाने में शिकायत दी। इसमें लिखा गया है कि 15 सैकण्ड के वीडियो में काले कपड़े पहने एक महिला जामा मस्जिद के शाही घाट वाली तरफ से आस्ताना शरीफ को देखते हुए कव्वाली की धुन पर जिमनास्टिक करती दिख रही है।
उक्त वीडियो में गुम्बद शरीफ की तरफ पांव को बताया गया है। इससे दरगाह की प्रतिष्ठा एवं आस्था को ठेस पहुंची है। महिला के उक्त कृत्य से आम जन में नाराजगी है। दरगाह कमेटी इस घटना की निंदा करती है। सहायक नाजिम ने लिखा है कि धार्मिक भावनाओं को भड़काने और दरगाह की प्रतिष्ठा एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने पर उक्त अकाउंट संचालन करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।(Girl Doing Gymnastics in Dargah Video Viral)