(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Getting IPS for the state is no less than a sanjeevani) राजस्थान सरकार की तरफ से ब्यूरोक्रेसी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आईएएस की तरह आईपीएस अधिकारियों के चयन में भी राजस्थान का स्थान अच्छा है। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयनित 200 अभ्यर्थियों में से 27 आईपीएस अधिकारी राजस्थान के हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार यानी 3 मार्च को आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया गया।
अपको बता दे कि केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर में छह नए आईपीएस अफसरों को जगह दी है। इसमें अजेय सिंह राठौड़ एवं विशाल जांगिड़ मूल रूप से राजस्थान के ही हैं। वहीं, पंकज यादव एवं उषा यादव हरियाणा, आदित्य काकाडे मध्य प्रदेश और विनय कुमार डीएच कर्नाटक मूल के हैं।
2022 में प्रदेश को 9 आईपीएस अफसर भी मिले थे
राजस्थान का वर्तमान में 222 आईपीएस अधिकारियों का कैडर है। यह सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी की गई। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इन सभी अफसरों को नियुक्ति मिलेगी। यह सभी लोग मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए यह बड़ी राहत की खबर मानी जा रही है।
इससे पहले 22 नवंबर 2022 में प्रदेश को 9 आईपीएस अफसर भी मिले थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में कुल आईपीएस की कैडर की स्ट्रेंथ 222 की है। इनमें से 194 आईपीएस पोस्टेड हैं जबकि 28 पद खाली चल रहे थे। फिलहाल यह संख्या 200 हो गई है।
बता दें कि राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं और अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए आईपीएस का मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा। चुनावी साल में आईपीएस का मिलना बेहद खास बात है। इन सभी की पोस्टिंग भी ट्रेनिंग के बाद ही की जाएगी। बता दें कि राजस्थान में आईएएस के 313 पद स्वीकृत हैं जबकि अभी फिलहाल 247 आईएस कार्यरत हैं।
केंद्र में भी कई राजस्थान के आईएएस प्रतिनिधि केंद्र पर पोस्टेड हैं। 896 आरएएस अफसर राजस्थान में पोस्टेड हैं। बता दें कि जल्दी आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है, जिसके चलते आने वाले समय में भी आईएएस अधिकारियों के तबादले होने माने जा रहे हैं।