होम / चुनावी साल में प्रदेश के लिए IPS का मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं, जल्दी होंगे IAS अधिकारियों के प्रमोशन

चुनावी साल में प्रदेश के लिए IPS का मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं, जल्दी होंगे IAS अधिकारियों के प्रमोशन

• LAST UPDATED : March 4, 2023

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Getting IPS for the state is no less than a sanjeevani) राजस्थान सरकार की तरफ से ब्यूरोक्रेसी के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आईएएस की तरह आईपीएस अधिकारियों के चयन में भी राजस्थान का स्थान अच्छा है। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयनित 200 अभ्यर्थियों में से 27 आईपीएस अधिकारी राजस्थान के हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार यानी 3 मार्च को आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया गया।

अपको बता दे कि केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर में छह नए आईपीएस अफसरों को जगह दी है। इसमें अजेय सिंह राठौड़ एवं विशाल जांगिड़ मूल रूप से राजस्थान के ही हैं। वहीं, पंकज यादव एवं उषा यादव हरियाणा, आदित्य काकाडे मध्य प्रदेश और विनय कुमार डीएच कर्नाटक मूल के हैं।
2022 में प्रदेश को 9 आईपीएस अफसर भी मिले थे

अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान को मिली राहत

राजस्थान का वर्तमान में 222 आईपीएस अधिकारियों का कैडर है। यह सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी की गई। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इन सभी अफसरों को नियुक्ति मिलेगी। यह सभी लोग मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए यह बड़ी राहत की खबर मानी जा रही है।

इससे पहले 22 नवंबर 2022 में प्रदेश को 9 आईपीएस अफसर भी मिले थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान में कुल आईपीएस की कैडर की स्ट्रेंथ 222 की है। इनमें से 194 आईपीएस पोस्टेड हैं जबकि 28 पद खाली चल रहे थे। फिलहाल यह संख्या 200 हो गई है।

राजस्थान में आईएएस के 313 पद स्वीकृत हैं

बता दें कि राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं और अफसरों की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए आईपीएस का मिलना किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा रहा। चुनावी साल में आईपीएस का मिलना बेहद खास बात है। इन सभी की पोस्टिंग भी ट्रेनिंग के बाद ही की जाएगी। बता दें कि राजस्थान में आईएएस के 313 पद स्वीकृत हैं जबकि अभी फिलहाल 247 आईएस कार्यरत हैं।

केंद्र में भी कई राजस्थान के आईएएस प्रतिनिधि केंद्र पर पोस्टेड हैं। 896 आरएएस अफसर राजस्थान में पोस्टेड हैं। बता दें कि जल्दी आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन होना है, जिसके चलते आने वाले समय में भी आईएएस अधिकारियों के तबादले होने माने जा रहे हैं।

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Anant Ambani: अनंत अंबानी को शगुन में 100 रुपए दे गईं अम्मा, वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे
Bharat Bandh: भारत बंद के आह्वान को लेकर स्कूल और कोचिंग संस्थान में कल अवकाश घोषित, प्रशासन ने दिए ये आदेश
Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन
Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल
Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता
Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय
Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता
Udaipur News: चाकूबाजी की घटना में मारे गए छात्र देवराज का आज अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेजो की छुट्टी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox