इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Get the corona vaccine, get the reward: कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयोग किये जा रहे हैं । इस कड़ी में जोधपुर CMHO ने अनोखी पहल की है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है। जोधपुर (Jodhpur) में कोरोना टीकाकरण करवाने वालों को लकी ड्रॉ (lucky draw) से साइकिल, स्मार्ट वॉच, वॉटर बॉटल, स्कूल बैग जैसे इनाम दिए जाएंगे। यह योजना 1 से 15 मार्च और 16 मार्च से 30 मार्च तक दो चरण में होगी।
CMHO डॉ. बलवंत मंडा व RCHO डॉ. कौशल दवे ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया (Care India) के संयुक्त तत्वाधान में एक अनूठी पहल करते हुए 1 मार्च से अपना वैक्सीनशन करवाने वाले लाभार्थियों के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से विभिन्न इनाम की घोषणाएं की गई है। किसान भवन में स्थित केअर इंडिया (Care India) के सौजन्य से कोरोना टीकाकरण केंद्र में अथवा केयर इंडिया (Care India) के सहयोग से उपलब्ध करवाए गए मोबाइल वाहन से वांचित खुराक प्राप्त करने वाले पात्र लाभार्थी को लक्की ड्रॉ द्वारा चयनित किया जाएगा। (Get the corona vaccine, get the reward)
डोर टू डोर वैक्सीनेशन (vaccination) की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया (Care India) के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन वैन का 5 फरवरी से शुभारंभ किया गया था। जिसके माध्यम से लोगों को उनके घर पर वैक्सीन लगवाने की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही। (Get the corona vaccine, get the reward)
Also Read : Weather Forcast Rajasthan मौसम विभाग का पूवार्नुमान, प्रदेश में पड़ेगी भीषण गर्मी