इंडिया न्यूज, पाली:
Gajendra Singh Shekhawat Visit to Pali : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 1 दिवसीय दौरे पर पाली पंहुचे ओर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत के बाद मिडिया से बातचीत में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधते हुए पाली सहित प्रदेश में पानी की समस्या के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट(ईआरसीपी) को लेकर शेखावत ने कहा, यह जिस तरह का विषय है और मुख्यमंत्री जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनकी हताशा झलकने लगी हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, राजस्थान सरकार के मुखिया यदि टेबल पर बैठकर सिर्फ मध्य प्रदेश से बात कर लें तो सभी समस्याएं सुलझ जाएंगी। मैंने इस विषय पर विमर्श करने के लिए उन्हें दो बार दिल्ली में आमंत्रित किया। जयपुर में भी बैठक करने की कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पोन्स नहीं आया फिर वे दो वर्षों तक कोविड के बहाने घर में बंद रहे। मध्य प्रदेश जिस विषय को लेकर गतिरोध पर अड़ा है, उसके लिए राजस्थान को साथ बैठना ही होगा।
केंद्रीय मंत्री ने जोर दिया कि यदि राजस्थान और मध्य प्रदेश साथ में बैठेंगे तो इसे न सिर्फ राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलेगा, बल्कि इसे नदी जोड़ो परियोजना का भी हिस्सा बनाया जा सकता है। इससे राजस्थान को केंद्र सरकार के और अधिक ग्रांट्स मिल सकते हैं। गहलोत सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए शेखावत ने कहा, काम करना अलग बात है और काम की चर्चा करके उस पर राजनीति करना अलग। कांग्रेस सरकार कितना काम करती है, यह सब देख रहे हैं। ओर इसका खामियाजाना राजस्थान की जनता को भुगतना पड़ रहा हैं।
Gajendra Singh Shekhawat Visit to Pali