India News Rajasthan (इंडिया न्यूज),Gajendra Singh Shekhawat News: राजस्थान में ‘एक राज्य एक चुनाव’ को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस जहां भजनलाल सरकार पर आरोप लगा रही है, वहीं अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हार के डर से कांग्रेस ने टुकड़ों में पंचायत चुनाव कराए थे, लेकिन इसके बाद भी प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया।
केंद्रीय मंत्री ने सीकर में कहा, ‘देश में अलग-अलग समय पर चुनाव होने के कारण लागू आचार संहिता के कारण विकास कार्य बाधित होते हैं। इसलिए भाजपा देश में एक साथ चुनाव कराने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, क्योंकि हमें अपने नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और अपनी कार्यशैली पर पूरा भरोसा है।’
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 35 साल के लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कांग्रेस सत्ता में होने के बाद भी कई जिलों में अपने अध्यक्ष नहीं बना पाई है। एक राज्य-एक चुनाव का विरोध करने वाली पार्टी को भाजपा सरकार पर इस तरह की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जिस तरह का बजट पेश किया गया है, वह निश्चित रूप से प्रदेश के विकास के साथ-साथ देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनने का काम करेगा। शेखावत ने कहा, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को दर्शाता है और यह राज्य की अर्थव्यवस्था को 30 लाख करोड़ बनाने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने जल जीवन मिशन के माध्यम से देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण काम किया। उस समय राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के कारण यह योजना गति नहीं पकड़ पाई। उन्होंने कहा, राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही मैंने हरियाणा के साथ 20 साल से लंबित यमुना के अधिशेष पानी को राजस्थान में आने के मुद्दे पर समझौता करवाया। इस समझौते के बाद आने वाले दिनों में चूरू, सीकर और झुंझुनूं सहित पूरे राजस्थान में जल संकट बिल्कुल नहीं रहेगा।
ALSO READ: इतनी कड़ी सुरक्षा…उसके बाद भी कैसे हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला
ALSO READ: प्रेमानंद महाराज की मान लें ये 5 बातें, जिंदगी सुधर जाएगी