इंडिया न्यूज, जयपुर:
Free Treatment in OPD And IPD in Rajasthan : राजस्थान के सीएम द्वारा बजट में की फ्री इलाज की घोषणा का ड्राय रन किया जाएगा। इसके लिए आज से यानि एक अप्रैल से प्रदेश के सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नि:शुल्क ओपीडी और आईपीडी की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह ड्राय रन एक महीने तक चलेगा। इसके बाद मई में इसकी योजना की समस्याओं का समाधान कर औपचारिक शुरूआत की जाएगी। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसकी घोषणा की।
1 अप्रैल से सभी श्रेणी के राज्य चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क ओपीडी व आईपीडी की सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। ओपीडी व आईपीडी में रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा साथ ही आईपीडी में भर्ती मरीजों को सभी दवाइयां एवं राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांचे भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी। #राजस्थान pic.twitter.com/I05qY4ZzbG
— Parsadi Lal Meena (@plmeenaINC) March 31, 2022
आज से राज्य के चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी व आईपीडी में आज से फ्री रजिस्ट्रेशन होगा। वहीं इसके साथ ही आईपीडी में भर्ती मरीजों को दवाइयां और जांचें भी फ्री दी जाएगी। वहीं पीपीपी मोड पर संचालित सुविधाएं जैसे सीटी स्केन, एमआरआई और डायलिसिस सहित अन्य सुविधाएं भी मरीजों को फ्री में दी जाएगी। वहीं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि ये सुविधाएं सिर्फ राज्य के रहने वाले लोगों को ही मिलेंगी। वहीं दूसरे राज्य के लोगों से शुल्क लिया जाएगा।
Free Treatment in OPD And IPD in Rajasthan
Also Read : Dr Archana Sharma Suicide Case किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा : परसादी मीणा