Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थानप्रदेश में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही 9 महीने तक मुक्त...

प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही 9 महीने तक मुक्त नियमित स्वास्थ्य जांच

- Advertisement -

बूंदी: (Many facilities being given to pregnant women) बूंदी जिले से गर्भवती महिलाओं के दी जा रही कई सुविधा। जिससे लोग खुश नजर आए। बूंदी जिले में केशवरायपाटन क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट उपलब्ध करवाई जा रही है। जिले में अभियान का विस्तार करते हुए अब इसे बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है।

लोकसभा स्पीकर बिरला खुद सोमवार यानी 10 अप्रैल को सिलोर रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में बूंदी और तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के वंचित और अभावग्रस्त वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट करेंगे।

गर्भवती महिलाओं की नियमित होगी जांच

यह पोषण किट गर्भवती महिलाओं को 9 महीने तक उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा इन महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी। खास बात तो यह है कि उनका स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया जाएगा। इन महिलाओं को शिशु के टीकाकरण का भी फॉलोअप किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन में ये लोग रहेंगे मौजूद

पोस्टर विमोचन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल,जेसीआई बूंदी ऊर्जाकी सचिव मेघा नुवाल, पीनल कोठारी,ख्याति भंडारी, प्रिया जैन, निशा सिखवाल, संकल्प सेवा संस्थान अध्यक्ष महिमा शर्मा, रेखा जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा, पार्षद भंवर कवर मौजूद रहे।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular