इंडिया न्यूज़, झालावाड़।
Fraud Case in Jhalawar : दूध डेयरी संचालक से इंदौर के तीन युवकों द्वारा दूध का अधिक मूल्य देने का झांसा देकर 11 लाख 10 हजार 927 रुपये हड़पने का झालावाड़ जिले के पगारिया में एक मामला सामने आया है। पगारिया निवासी दीपक व्यास (Deepak Vyas) पिता श्यामलाल (Shyamlal) ने पगारिया थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह पगारिया में डेयरी का संचालन करता है। जिसमें आसपास के ग्रामीण किसानों से दूध एकत्र करके बड़े प्लांट में सप्लाई कर देता है। इसी दौरान 1 अक्टूबर को उसका संपर्क राजिक हुसैन से हुआ, जिसने खुद को देवांक मिल्क एवं मिल्क प्रोडक्ट इंदौर से होना बताया। साथ ही उसने देवांक मिल्क को दूध सप्लाई करने के लिए बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया। (Fraud Case in Jhalawar)
Also Read : Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के सांसदों से PM Modi ने दिल्ली आवास पर की मुलाकात
फरियादी दीपक व्यास (Deepak Vyas) अपने साथ विष्णु बैरागी (Vishnu Bairagi), नरेंद्र सिंह (Narendra Singh), पवन कुमार (Pawan Kumar) और विनोद शर्मा (Vinod Sharma) के साथ इंदौर पहुंचा और देवांक मिल्क के पार्टनर संतोष कुमार (Santosh Kumar) और राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से मुलाकात हुई। राजिक हुसैन (Rajik Hussain) को उन्होंने देवांक मिल्क का एकाउंट ऑफिसर बताया और दीपक व्यास से बाजार भाव से 20 पैसा प्रति फेट अधिक भाव पर दूध लेना तय किया। (Fraud Case in Jhalawar)
भुगतान के लिए आज की सप्लाई का भुगतान कल करने पर बात बनी। इसके बाद दीपक (Deepak) ने 3 अक्टूबर से दूध सप्लाई शुरू कर दी, जिसका भुगतान 20 अक्टूबर तक बराबर आता रहा लेकिन इसके बाद 21 से 26 अक्टूबर तक पांच टैंकर का भुगतान उसके खाते में नहीं आया। पूछने पर राजिक हुसैन (Rajik Hussain), राहुल शर्मा (Rahul Sharma) और संतोष (Santosh) टालमटोल करते रहे। ऐसे में खाधड़ी का मामला दर्ज करादीपक (Deepak) ने धोया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पगारिया पुलिस ने बुधवार को देवांक मिल्क (Devank Milk) के राहुल शर्मा (Rahul Sharma) को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
Also Read : Corona Vaccination : 12 से 14 साल के 9 लाख से ज्यादा बच्चों को लगा कोरोनारोधी टीका