इंडिया न्यूज, जयपुर:
Four killed in Fire in Chemical Factory in Jaipur : आज सुबह जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में केमिकल फैक्टरी में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से 3 बच्चों समेत 4 की मौत हो गई। हादसे की सुचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि फैक्टरी में आग सुबह 9 बजे लगी। जिससे फैक्टरी में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में तीन बच्चे फैक्ट्री के अंदर ही फंस गए। वहीं उन्हें बचाने के लिए मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक का भतीजा रमेश फैक्टरी के अंदर चला गया। लेकिन वह बच्चों को नहीं बचा सका और उसकी भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई।
तारपीन के तेल की फैक्टरी होने की वजह से आग बढ़ गई। मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं इस हादसे में फैक्टरी के अंदर रहने वाले मजदूर परिवार के तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। बच्चों को बचाने गए फैक्ट्री मालिक के भतीजा भी इस भीषण आग का शिकार हो गया।