इंडिया न्यूज, बाड़मेर:
REET Paper Leak : रीट पेपर लीक(REET Paper Leak) मामले की जांच में एसओजी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। इस मामले में अब तक एसओजी 35 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं अब फिर से एसओजी ने एक पूर्व सरपंच और एक महिला एएनएम(सहायक नर्स) को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को रामजी की गोल के पूर्व सरपंच दिनेश विश्नोई व धनाऊ पंचायत समिति की एएनएम एसओजी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पेपर दिनेश विश्नोई ने ही बाड़मेर से सांचौर पहुंचा है। वहीं पूर्व सरपंच को ठेकेदार भजनलाल विश्नोई का करीबी भी बताया जा रहा है। एसओजी कड़ी से कड़ी मिलाते हुए इस मामले की जांच कर रही है। इसी जांच के दौरान ही एसओजी ने इन दोंनों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एसओजी भजनलाल व उसकी भतीजी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि भजनलाल से के बाद ही पूर्व सरपंच दिनेश विश्नोई का नाम सामने आया था। हालांकि अभी रीट मामले में उसकी भूमिका का कोई खुलासा नहीं हुआ है। वहीं ठेकेदार भजनलाल व उसकी भतीजी सोहनी की गिरफ्तारी के बाद से भजनलाल के कई करीबी अंडरग्राउंड हो गए थे। वहीं अब पूर्व सरपंच दिनेश विश्नोई के पकड़े जाने के बाद अब एसओजी उससे पूछताछ कर रही है। REET Paper Leak
एसओजी अभी भी ठेकेदार भजनलाल के करीबी एडवोकेट मनोज की तलाश कर रही है। वहीं उसका सांचौर से कनेक्शन भी बताया जा रहा है। सांचौर में मनोज का ससुराल व रिश्तेदारी है। वहीं एडवोकेट को पकड़ने के लिए भी लगातार घरों व ठिकानों पर दबिश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं है। (REET Paper Leak)
Also Read : 4 Policemen Died in Jaipur जाने कैसे हुई चार पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत