इंडिया न्यूज, उदयपुर।
Former President Injured : उदयपुर की बीजेपी युवा मोर्चा के दो गुटों में हुए विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। भूपालपुरा इलाके में एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों व लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में महामंत्री व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी घायल हो गए। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी पर भी हमले की कोशिश की गई। इस हमले में पूर्व अध्यक्ष के आॅफिस व बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाल रही है।
बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी ने बताया कि शाम को करीब साढ़े पांच बजे युवा मोर्चा के अध्यक्ष सनी पोखरना, राहुल, कालू आदि करीब 30 से 35 लोग दो कारों व बाइकों पर सवार होकर आए और उन्होंने चपलोत अस्पताल के सामने महामंत्री व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बागड़ी पर तलवारों व लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में बागड़ी बुरी तरह से घायल हो गये। भंडारी ने आगे बताया कि हमलावरों ने मुझ पर भी हमला करने की कोशिश किया लेकिन मैं पास ही एक कार्यालय में घुस गया और अपनी जान बचाई।
Former President Injured
गजेंद्र भंडारी ने बताया कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष व उनकी टीम युवा मोर्चा का काम ठीक से नहीं कर पा रही है। इसी मामले को लेकर ही दोनों गुटों में विवाद की शुरूआत हुई। तीन दिन पहले भी सनी पोखरना और उसके साथियों ने हिमांशु बागड़ी को धमकी दी थी। इससे पहले गजेंद्र भंडारी खुद युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आपराधिक रिकॉर्ड वाले पदाधिकारियों को जल्दी ही पार्टी से निष्कासित करने की वे मांग करेंगे। ताकि पार्टी की छवि खराब न हो।
Also Read : Murder of Girlfriend Living in Live-in झूठ बोलकर रह रहे थे किराए के मकान में
Connect With Us : Twitter Facebook