इंडिया न्यूज़, बांसवाड़ा।
Food Poisoning : फूड प्वाइजनिंग से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। यह मामला कुशलगढ़ उपखंड के निष्टावट गांव का है। सभी परिवार निष्टावट स्कूल के समीप बिखरी बस्ती में रहते हैं जो एक ही हैंडपंप का पानी पीते हैं। अधिकांश घरों में एक साथ हुई तकलीफ के बाद हैड पंप के पानी के खराब होने की आशंका जताई जा रही है । (Food Poisoning)
फिलहाल मेडिकल टीम मौके पर पहुंची है, लेकिन स्पष्ट कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। गांव में रहने वाले पाटन क्षेत्र के गिरदावर रामचंद्र देवदा (Ramchandra Devda) ने बताया कि बिखरी बस्ती में रहने वाले गांव के बच्चों को एक साथ उल्टी दस्त की शिकायत हुई इसके बाद कुछ महिलाओं में भी ऐसे ही शिकायत सामने आई। ग्रामीणों ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से 10 साल के राहुल (Rahul) पुत्र मंगू देवदा (Mangu Devda) की मौत हो गई वहीं दो महिलाओं को छोटा डूंगरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जबकि आयुष 7 वर्ष, रोहित 5 वर्ष, विजेश 8 वर्ष, भारती देवदा, पंकज को गंभीर हालत में यहां कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बच्चों में फ़ूड पॉइज़निंग की सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ (CMHO) डॉ गिरीश भाभोर (Girish Bhabhor) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मजहर हुसैन (Mazhar Hussain) सहित अन्य विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और बच्चों का उपचार शुरू कराया। मेडिकल टीम ने बच्चों की जांच के अलावा कारणों को जानने के प्रयास किए। (Food Poisoning)
Also Read : RAS Mains Exam 2021 : पहले सत्र में 89.01 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Also Read : 2 Died in Road Accident in Bikaner बोलेरो की सब्जी ले जा रहे ट्रक से टक्कर, 2 की मौत 5 घायल
Also Read : Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav कारोबारी ने टेंडर के नाम पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप