इंडिया न्यूज़ , कोटा:
FMRAI 3 Day National Convention : फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्ज एसोसिएशन ऑफ इण्डिया का तीन दिवसीय 26वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन 10, 11 एवं 12 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक राजस्थान मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिवज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गालव ने बताया कि एफएमआरएआई का राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहा है।अधिवेशन में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से करीब 550 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सुंदर, शांतनु चटर्जी, सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएस मजूमदार समेत कईं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री शांतनु चटर्जी आगामी 3 वर्षों की गतिविधियों की रूपरेखा रखेंगे। कोषाध्यक्ष विगत 3 वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करेंगे।
इस दौरान संगठनात्मक विषयों के अलावा ज्वलंत राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही दवा उद्योग में व्याप्त समस्याओं, श्रम कानूनों में बदलाव व उनके दुष्प्रभाव आदि विषयों पर भी व्यापक चर्चा की जाएगी। राकेश गालव ने बताया कि अधिवेशन के लिए स्वागत, आयोजन, आवास, भोजन, पंजीयन, प्रस्ताव, परिवहन समिति समेत विभिन्न उप समितियों का गठन किया जा रहा है।(FMRAI 3 Day National Convention)
आयोजन के संबंध में रविवार को बोरखेडा स्थित रिसोर्ट में बैठक आयोजित की गई। जिसमें एफएमआरएआई के राष्ट्रीय सयुंक्त महासचिव संजीव खंडेलवाल, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला, राजस्थान मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्ज यूनियन के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह नरूका, वेस्ट सेंट्रल एम्प्लॉइज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान, अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुलीचंद् बोरदा, सीटू कोटा के जिला महामंत्री उमाशंकर, आल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के ललित गुप्ता, जनवादी महिला समिति की पुष्पा खींची, जिला संयोजक नागेंद्र कुमावत तथा आरएमएसआरयू का सम्पूर्ण सचिव मण्डल उपस्थित रहे।
फेडरेशन के उप महामंत्री संजीव खंडेलवाल ने बताया कि अधिवेशन में देश के वर्तमान श्रमिक, किसान, आम जन विरोधी नीतियां व महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार के 45 श्रम कानून व 4 लेबर कोड को पूंजीपतियों के हित में समाप्त करने, सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉइज के लिए बने एक्ट को बचाने, श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के लिए न्यूनतम वेतन समेत अन्य मुद्दों को लेकर 24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जाने को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा दवा पर वस्तु जीएसटी मुक्त रखने, दवा के दाम कम करने, दवा की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ कानून लाने, दवा की कालाबाजारी रोकने की मांग समेत विभिन्न विषयों पर बात होगी। (FMRAI 3 Day National Convention)
Also Read : Ajmer Dargah Police Arrested 11 Thieves करीब 40 लाख के मोबाइल बरामद