इंडिया न्यूज़, Shriganganagr News: राजस्थान में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इस बार भले ही मासून कुछ दिनों की देरी से प्रदेश में आया हो। लेकिन बारिश इस बार पिछले रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में भी राज्य में भारी बरसात हुई। वहीं प्रदेश में सबसे अधिक बारिश श्रीगंगानगर में दर्ज की गयी। श्रीगंगानगर में 260MM बारिश दर्ज की गई। इतनी बारिश जिले में चार दशक बाद हुई है। इस भारी बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
बारिश इतनी ज्यादा हुई की प्रशासन को सेना की मदद लेनी पड़ी। जिले में कल यानि गुरुवार को करीब 10 घंटे में 260MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इस भारी बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए। जहां तक हो सका तो यूआईटी और नगर परिषद ने पानी निकलने की कोशिश की लेकिन उनके पास जो संसाधन हैं वे हालातों पर काबू पाने में सक्षम नहीं हो पाए।
इसके बाढ़ सेना की मदद लेकिन पड़ी। वहीं बारिश ने इस बार गंगानगर जिले में 43 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले जुलाई के महीने में 18 जुलाई 1978 को गंगानगर में सर्वाधिक 108MM बारिश हुई थी।
प्रदेश में गंगानगर के अलावा प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, जैसलमेर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, अलवर और उदयपुर में भी भारी बारिश हुई। उदयपुर और सिरोही में तो कहीं-कहीं 100MM से ज्यादा बरसात दर्ज की गयी। वहीं सिरोही में तो वेस्ट बनास नदी में पानी की आवक शुरू हो गयी। इस भारी बारिश से कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भी 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से हेरोईन की तस्करी, ढाई महीने में पकड़ी 70 करोड़ की हेरोईन