इंडिया न्यूज़, अजमेर।
First Pediatric, Neonatology Medical Institute in Ajmer : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) के जेएलएन (JLN) अस्पताल का शिशु चिल्ड्रन वार्ड अब मेडिकल इंस्टीट्यूट (Medical Institute) के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे नवजात शिशु एवं अन्य बच्चों के उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। प्रदेश में यह नियोनोटॉलोजी (Neonatology) का पहला इंस्टीट्यूट होगा। नियोनोटॉलोजी (Neonatology) विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी मिलेगी। (First Pediatric, Neonatology Medical Institute in Ajmer)
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस प्रोजेक्ट की बजट घोषणा की है। बजट में 250 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इसमें चिल्ड्रन वार्ड की जगह पिडियाट्रिक (Pediatric), नियोनोटॉलोजी (Neonatology) मेडिकल इंस्टीट्यूट बनेगा। इसमें मेडिसिन, बच्चों की सर्जरी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी। (First Pediatric, Neonatology Medical Institute in Ajmer)
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) में फिलहाल करीब 22 करोड़ की लागत से चिल्ड्रन विभाग के लिए बिल्डिंग बन रही है। इसमें अंडरग्राउंड पार्किंंग के अलावा तीन मंजिला भवन निर्माणाधीन है। बजट घोषणा के बाद इस भवन का विस्तार होने की उम्मीद है। निर्माणाधीन भवन के ऊपर दो विंग और बनाने के लिए राज्य सरकार से बजट का इंतजार है। ताकि पिडियाट्रिक (Pediatric), नियोनोटॉलोजी Neonatology) मेडिकल इंस्टीट्यूट के तहत पर्याप्त सुविधा मिल सके। (First Pediatric, Neonatology Medical Institute in Ajmer)
Also Read : Indian Student In Ukraine: यूक्रेन से लौटे 21 राजस्थानी छात्र
Also Read : Man Dies Due to Neck Stuck in Lift दुकान की तीसरी मंजिल पर लेने गया था सामान