इंडिया न्यूज, अलवर:
Firing on Shopkeeper in Alwar : राजस्थान में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। ऐसा ही एक मामला अलवर से सामने आया है। जहां एक मेडिकल स्टोर संचालक पर बदमाशों ने तब फायरिंग कर दी। जब वह उनसे दवाई के पैसे मांगने लगा। इस फायरिंग में दुकानकर बाल-बाल बचा। लेकिन इसके बाद वह बदमाशों की मार से ही बच पाया। और बदमाशों ने दुकानदार को पत्थर भी मारे और मारपीट भी की। वहीं यह सारी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना बानसूर के होलावास टीबा गांव की है। जहां एक युवक जाट मेडिकल स्टोर संचालित करता है। उससे एक लगभग साढ़े 500 रुपए की दवाई लेकर गया और जब उसने दवाई के पैसे मांगे तो उसने दुकानदार युवक को जान से मारने की धमकी दी। यह बात यही खत्म नहीं हुई और आरोपी युवक कुछ देर बाद अपने साथ हथियार और तीन अन्य युवकों को युवक की दुकान पर आ गया।
और वहां आकर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। दुकानदार इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया। लेकिन आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं इस झगड़े को देख बीच-बचाव करने आए युवक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट शुरु कर दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच भी शुरु कर दी है। (Firing on Shopkeeper in Alwar)
Also Read : Rahul Bajaj Passes Away दिग्गज उद्योगपति राहुल बजाज का पुणे में निधन