इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Sariska Tiger Reserve : राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) में एक और आग लग गई है। एक हफ्ते के अंदर इस जंगल में चौथी बार आग लगी है। यह आग शनिवार को रिजर्व के जाहाजवाला वन इलाके में लगी। बताया जा रहा है कि यह आग 3 स्कवायर मीटर इलाके में लगी है। यहां अधिकारियों का कहना है कि आग पर 50 प्रतिशत तक काबू पा लिया है और उम्मीद है कि शाम तक आग को पूरी तरह बुझा दिया जाएगा। (Fire in Sariska Tiger Reserve)
Also Read : Opening Ceremony : डॉ. बीडी कल्ला ने कहा -चिकित्सा क्षेत्र में बीकानेर में स्थापित होंगे नये आयाम
सोमवार को वन विभाग की तरफ से रिलीज जारी कर बताया है कि रविवार को इस जंगल में आग लगने की खबर उन्हें दोपर करीब 12.30 बजे मिली थी। उसी वक्त टीम को भेजा गया था और गांववालों तथा पुलिसवालों को जानकारी दी गई थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया। (Fire in Sariska Tiger Reserve)
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गांव वाले और होटल के स्टाफ भी आग पर काबू पाने में मदद कर रहे हैं। टाइगर ST- 08 और ST-15 ज्यादातर इस इलाके में घूमते नजर आ जाते हैं। लेकिन 3 और 4 अप्रैल से उनका मूवमेंट इस इलाके में नहीं दर्ज किया गया। इससे पहले बालेटा जंगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया था। बालेटा और जाहाजवाला के बीच करीब 6 किलोमीटर की दूरी है। (Fire in Sariska Tiger Reserve)
Also Read : Rajasthan Weather Update 4 April 2022 : राजस्थान में तन झुलसा रही गर्म हवा, तापमान में होगी अभी बढ़ोतरी
Also Read : Karauli Violence Case : करौली में उपद्रव मामले में 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त
Also Read : Accident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सुशासन देने में ब्यूरोक्रेसी का सकारात्मक सहयोग जरूरी