Udaipur: उदयपुर में रात गुलाब बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। बता दें कि जिस एनआईसीयू वार्ड में आग लगी उसमें 12 शिशु एडमिट थे। अस्पताल स्टाफ की तत्परता से बड़ी घटना टल गई। हालांकि आग की लपटे देख अस्पताल में अफरा तफरी मच गई थी। आग की लपटें उठती देखकर वहां मौजूद परिजनों के चिल्लाने लगे। थोड़ी ही देर में पूरे एनआईसीयू वार्ड में धुआं ही धुआं हो गया।
#WATCH राजस्थान: उदयपुर के गुलाब बाग इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लगी। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। pic.twitter.com/MCVgtK06r4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2023
देररात डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। समय रहते पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।