kota: राजस्थान के कोटा में गाड़ियों में आग लगने की दो अलग-अलग घटना सामने आई है। बता दें कि दोनों घटना में ड्राइवरों की जान बच गई। आग लगने से गाड़ी पूरी तरीके से जल गई। वहीं दोनों मामलों में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। पहली घटना शहर के एरोड्राम इलाके की है। जो रात साढ़े 9 बजे के करीब चलती वैन में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख तुरंत ड्राइवर गाड़ी को बीच सड़क में छोड़कर कूद गया। देखते ही देखते कार में आग बढ़ती चली गई।
कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना के पास हुई। आपको बता दें कि शाम 7 बजे सुकेत से कोटा आ रही नैनो कार में अचानक इंजन से आवाज आने लगी। फिर इंजन से आवाज आने पर ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया और कार से उतर गया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी। बता दें कि हाइवे से निकल रहे राहगीर दहशत में आ गए। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई।
वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को डायवर्ट किया। निगम की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। वैन में एलपीजी किट लगा हुआ था।गनीमत रही उसमें ब्लास्ट नहीं हुआ। जिस समय में आग लगी उस वक्त बाजार में आवाजाही थी। ड्राइवर के मौके से फरार हो जाने से ये पता नहीं लगा कि वो कहां से आया था और कहां जा रहा था।
यह भी पढ़े: भूलकर भी बच्चों को दूध के साथ ये चीजें न दें, वरना हो जाएंगी बड़ी परेशानी