India News (इंडिया न्यूज़), CM Gehlot Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय करीब आने के साथ राजनीति में भी हलचल मची हुई है। राजस्थान कांग्रेस अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट खेमे में बंटी हुई है। बता दें, सीएम गहलोत और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। ये दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी अवसर नहीं गंवा रहे हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी बीजेपी भी कांग्रेस पर लगातार हमलावर है। इस बीच, सीएम अशोक गहलोत ने अपना डर जाहिर भी कर दिया।
सीएम अशोक गहलोत को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में हार का डर सताने लगा है। बता दें, सचिन पायलट को राजनीतिक तौर पर जवाब देने के लिए अशोक गहलोत ने बीकानेर में किसान रैली आयोजित की थी। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ ही राज्य के कई मंत्री भी मंच पर मौजूद थे। इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा कि यदि दोबारा से उनकी सरकार नहीं बनी तो बीजेपी उनकी योजनाओं को बंद कर देगी। इनमें से ज्यादातर सीएम फेस के दावेदार हैं।