इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के गांव फेफाना में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर लुटे गए 15 हज़ार। हुआ कुछ ऐसे की शुक्रवार को चार लोग बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से गांव फेफना में पहुंचे, खुद को चिकित्सा विभाग बताते हुए उन्होंने किशोर सिंह के शिव मेडिकल स्टोर की जांच शुरू कर दी। कुछ लोगों ने दुकान की फाइलें चेक और कुछ ने दवाईयां के आलावा सारा समान खंगाला।
जिसके चलते उन्होंने दुकान में काफी चीजों की कमी बताते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द करने और पुलिस में शिकायत करने की बात कही। यह सुनकर मेडिकल स्टोर संचालक किशोर सिंह घबरा गया और ऐसा न करने को कहा। लेकिन फिर भी आरोपियों ने धमकाया कि अब तो लाइसेंस रद्द ही होगा, आपकी दुकान में बहुत कुछ ठीक नहीं है।
आरोपियों ने मेडिकल संचालक को सलाह दी कि बाहर गाड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर बैठे है उनसे जाकर बात करे शायद कुछ ले दे कर मामला टल जाए। ऐसे में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर मालिक से 25 हज़ार रुपये देने की बात कही की मामले को टाल दिया जाएगा। लेकिन किशोर सिंह ने कहा कि अभी तो मेरे पास केवल 15 हज़ार रुपये ही है। आरोपियों ने मौके का फायदा उठाते हुए स्टोर मालिक से 15 हज़ार रुपये लिए और चले गए। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मेडिकल स्टोर मालिक किशोर सिंह ने पुरे घटनाक्रम की जानकारी नोहर केमिस्ट एशोसिएशन को दी। जिसके उपरांत केमिस्ट एशोसिएशन के अधिकारियों ने जांच लिया स्टोर मालिक को बहकावे में लेकर रुपये लुटे गए है। समय रहते टीम के अधिकारियों ने स्टोर मालिक से सीसीटीवी फुटेज मांगी और सभी ग्रुप में शेयर कर दी। जैसे ही आरोपियों की पहचान हुई, तो लोगों ने उन्हें पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ की जा है।
ये भी पढ़ें : 9वीं और 11वीं CBSE के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू,जानें लास्ट डेट