India News(इंडिया न्यूज), EVM Controversy: कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने 30 दिसंबर को भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वीवीपैट के मुद्दे पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय की मांग की है।
कांग्रेस महासचिव ने लेटर में लिखा है कि.”…इंडिया गठबंधन के नेताओं की 3-4 सदस्यीय टीम को आपसे और आपके सहयोगियों से मिलने और वीवीपैट पर अपना दृष्टिकोण रखने के लिए कुछ मिनट बात करने का अवसर देने का अनुरोध कर रही है।..”
Congress General Secretary Jairam Ramesh wrote a letter to the Election Commission of India on 30th December seeking an appointment to meet the delegation of India Bloc leaders to discuss the issue of VVPAT.
The letter reads “…make a request for an opportunity for a 3-4 member… pic.twitter.com/qOMi6eedHF
— ANI (@ANI) January 2, 2024
बता दें कि 2023 में 5 राज्यों के चुनावों में हिंदी बेल्ट के 3 राज्य, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीगढ़ में बीजेपी के भारी बहुमत के साथ जीते जाने के बाद से ही विपक्ष की तरफ से लगातार ईवीएम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष के नेता ईवीएम पर भरेसा ना होने की बात कह रहें हैं। जिसके चलते अब कांग्रेस के महासचिव ने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए समय की मांग की है।
ये भी पढ़ें-Rajasthan CM: मॉर्निंग वॉक के लिए सिटी पार्क पहुंचे सीएम भजनलाल, जनता का लिया हालचाल
Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलाला की मूर्ति फाइनल, केंद्रीय…