इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Earth Hour Day 2022 : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) की पहल पर अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) (26 मार्च) पर शनिवार को राजभवन में रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक सभी गैर-जरूरी विद्युत प्रकाश उपकरण बंद रखे जाएंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों से भी अर्थ आवर डे (Earth Hour Day) में सहभागिता करने का आह्वान किया है। (Earth Hour Day 2022)
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने पर्यटन क्षेत्र को बिजली औद्योगिक दर पर देने के दिए आदेश
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया (World Wide Fund for Nature India) के अर्थ-आवर जागरूकता अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए बिजली की बचत करने में ही समझदारी है। उन्होंने कहा कि सभी के छोटे- छोटे प्रयास मिलकर सामूहिक तौर पर ऊर्जा संरक्षण की दृष्टि से बड़ा बदलाव ला सकते हैं। (Earth Hour Day 2022)