Dungarpur: डूंगरपुर जिले के हिम्मतनगर मोडासा हाईवे पर लालपुरा क्षेत्र में एक पटाखा की गोदाम में आग लग गयी। जिसमें की चार युवको की जलकर मौत हो गई। वहीं एक पटाखा युवकों की पहचान डूंगरपुर जिले की बताई जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लालपुरा क्षेत्र में के पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गयी। मजदूरी करने आए डूंगरपुर जिले के चार युवक की इस हादसें में मौत हो गई। मौके पर मौजूद सचिन के अनुसार पटाखा गोदाम के ऊपर दूसरी मंजिल के निर्माण का काम चल रहा था। चारों युवक दूसरी मंजिल के निर्माण के काम पर लगें हुए थे।
इस बीच अचानक पटाखों के गोदाम में आग लग गई। आग लगने के कारण पटाखों में तेज आवाज के साथ विस्फोट होने लगा। चारो युवक वहां से निकलने की कोशिश किए लेकिन असफल रहे।
हादसे की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने का कोशिश की लेकिन हादसा इतना भीषण था कि करीब 12 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
जिला कलेक्टर अरवल्ली ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।