इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Dumping Yard Accident in Udaipur : एक बाइक पर सवार होकर दर्शन करने जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा राजसमंद जिले के केलवा थाने के उमटी-तलाई मार्ग पर हुआ। हादसे में महिला और उसकी तीन वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत के चलते उदयपुर रेफर किया गया है। मां-बेटी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी मिलने पर उमटी और पिपलांत्री के ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए और खनन मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगे। (Dumping Yard Accident in Udaipur)
Also Read : Rajasthan Weather Update 19 March 2022 राजस्थान में तापमान 40 के पार, कल गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत
आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि उमटी में पद्मिनी मार्बल (Padmini Marble) के मालिक द्वारा आम रास्ते पर मार्बल का खनन करने के लिए वैकल्पिक रास्ता बना लिया गया है, जबकि नया बना हुआ रास्ता असुरक्षित होने के साथ नियम विरुद्ध है। इस रास्ते पर कई बार हादसे हो चुके है। शनिवार सुबह भी जब यह बाइक अनियंत्रित हुई तो सीधे गढ्ढे में जा गिरी और उसके ऊपर डंपिंग यार्ड के पत्थर गिरने से दोनों की मौत हो गई। दोनों शवों को मोर्चरी मे रखकर माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन (Mines Honors Association) के अधिकारी समझाने में जुटे हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतका की तीन मासूम पुत्रियां हैं, जबकि उसके गरीब पिता का उदयपुर में गंभीर हालत मे उपचार जारी है। तीनों के लिये मुआवजा और पुराने रास्ते को बहाल करने की मांग की गई है। अस्पताल में केलवा थानाधिकारी सहित पुलिस बल तैनात था। (Dumping Yard Accident in Udaipur)
Also Read : RAS Mains Exam 2021: 20 और 21 मार्च को होगी परीक्षा, कोविड पॉजिटिव अभ्यार्थियों के लिए होगी अलग व्यवस्था
Also Read : Agro-Animal Husbandry Exhibition : बाड़मेर में 28 मार्च से विशाल कृषि-पशुपालन प्रदर्शनी
Also Read : Assistant Administrative officer Arrested For Taking Bribe उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी नामजद