India News(इंडिया न्यूज़), Dua Lipa: Dua Lipa जो कि एक अल्बेनियन पॉप स्टार है, अपनी छुट्टीयां भारत में बीता रहा है। अभी फिलहाल वो राजस्थान में है। ये जानकारी उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल अपने फैंस के साथ शेयर की है। उनके द्वारा रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की गई जिसमें हमें पीछे राजस्थान के नजारे देखने को मिल सकते है।
Dua Lipa ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने नीली शर्ट और धारीदार पैंट पहनी हुई है। इस तस्वीर में वे अपने बीस्तरत पर अंगड़ाई लेती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
वहीं इसके बाद उन्होंने दूसरी तस्वीर शेयर की जिसमें वे लाल रंग की ड्रेस में एक कैबिनेट के पास पोज़ करती नजर आ रही है।
Dua Lipa
वहीं उनक तीसरी तस्वीर में वो काले रंग की पोशाक में पोज देते हुए नजर आई।
Dua Lipa
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए Dua ने लिखा, “मेरी तरफ से आपको छुट्टियों की शुभकामनाएं, आने वाले साल के लिए प्यार, अच्छी सेहत और खुशियां।”
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा “जयपुर के गणेश मंदिर में। मंदिर के बाहर एक महिला ने मेरी मदद की और मुझे अंदर जाने से पहले साड़ी पहनना सिखाया। हम स्थानीय लोगों के साथ शामिल हुए और भगवान और लोगों को मिठाई खिलाई।”
ये भी पढ़े- Dhananjay Munde: कोरोना पॉजिटिव हुए महाराष्ट्र कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट