Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान के कई अस्पतालों में डॉक्टरों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन...

राजस्थान के कई अस्पतालों में डॉक्टरों का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

- Advertisement -

Jaipur: राजस्थान में स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक के विरोध में निजी अस्पताल मालिकों एवं चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। निजी अस्पतालों में काम पूरी तरह से बंद है।बता दें कि निजी अस्पतालों में इलाज नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब इस परेशानी से कई लोग जूझ रहे हैं।

कई आपरेशन हुए कैंसिल

राजधानी के जयपुर में चिकित्सकों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया और राहगीरों के साथ धक्का-मुक्की भी की। लेकिन बाद में पुलिसकर्मियों ने सबको काबू में कर लिया था। वहीं जयपुर में 180,उदयपुर में 100,कोटा में 67 व जोधपुर में 60 आपरेशन टाले गए हैं। मरीजों को आपरेशन के लिए आगे की तारीख दी गई।

मरीजों को कोई दिक्कत

जोधपुर में चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । कोटा में चिकित्सकों ने काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कुछ दूर रैली भी निकाली। जयपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में दिनोंदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों का कहना था कि काफी समय से चक्कर काट रहे है। लेकिन चिकित्सक काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कंगना रनौत पहुंची उदयपुर, फैंस को एक्ट्रेस का ये अंदाज आया पसंद

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular