Kota: ईद-उल-फितर का त्योहार आज कोटा में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दें जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने इसको देखते हुए कोचिंग संस्थानों में ईद-उल-फितर का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में मुस्लिम विद्यार्थी भी अध्ययनरत हैं। उनको ईद की नमाज अदा करनी होती है। अवकाश पर कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं नमाज अदा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अवकाश घोषित किया जाना सम्भव नहीं हो तो क्लास या टेस्ट दोपहर बाद रखें जाएं।
बोहरा समाज ने आज हर्षोल्लास से ईद मनाई। टिपटा व स्टेशन क्षेत्र स्थिति मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। जमात की ओर से टिपटा स्थिति बोहरा समाज की मस्जिद में आमिल मंसूर भाई के सान्निध्य में ईद की नमाज अदा की गई। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद का खुतबा पढ़ा गया। बाद में अकीदतमंदों को शीरखुरमा पिलाया गया। लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। स्टेशन क्षेत्र स्थिति मस्जिद में भी विशेष नमाज अदा की गई। वहीं सचिव शब्बीर नजमी ने बताया कि शेख शब्बीर मैसून ने ईद की नमाज अदा करवाई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।