India News (इंडिया न्यूज़),Dholpur District: धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट पर किसान लोग ने प्रशासन एवं राजनेता मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में किसान लोग धरने प्रदर्शन करने बैठे हुए है। इस धरने में महिला एवं पुरुष अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर बैठे है। महिलाओं का कहना है कि उनके घरों में खाने तक के लिए भोजन नहीं बन पा रहा है। धरने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक पर भी लगाएं कई बड़े आरोप। उन्होने कहा कि उन्होंने आप विकास नाम पर कुछ भी काम नहीं कराया और ना ही हमारे गली मोहल्ले में कुछ काम कागज हो रहे हैं।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह जिले में तीन दिन से हो रही बारिश ने धौलपुर शहर को पानी-पानी कर दिया है। विकास कार्य के कारण इसे कहा जाता है धौलपुर जिले का नजारा। बीती रात लगातार हुई बारिश से धौलपुर शहर समेत बाड़ी, बसेड़ी, सैपऊ, मनिया मांगरोल एवं बसई नवाब में जल भराव की समस्या देखने को मिली। बता दें कि धौलपुर शहर के हालात वर्तमान समय में बेहद जटिल बन चुके हैं। छीतरिया ताल ओवरफ्लो होने की वजह से आधा दर्जन से अधिक कालोनियां जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं। मौजूदा वक्त में अयोध्या कुंज, जगदंबा कॉलोनी, 132 केवीए, मधुबन कॉलोनी, हुंडवाल नगर, दारा सिंह नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी समेत अनेक कालोनियां जल भराव की चपेट में आ गई है।
जल भराव के कारण हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है। घरों के अंदर जल भराव की समस्या होने से घरेलू सामान भी खराब हो रहा है। धौलपुर- सैपऊ मुख्य सड़क मार्ग पर भारी तादात में जल भराव हो गया है। कमरे तक पानी होने की वजह से आवागमन में लोगों को भारी असुविधा हो रही है। बाइक चालक और राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। फोर व्हीलर वाहनों को भी निकलने में कठिनाई हो रही है। तीन दिन से हो रही बरसात में त्राहिमाम मचा कर रख दिया है। आमजन की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। उधर पार्षद के नाम से लगाए।