इंडिया न्यूज, प्रतापगढ़:
Dhariyawad Azad Nagar Mini Containment Zone Declared : धरियावाद उपखण्ड के परसोला कस्बे में कोरोना विस्फोट के बाद नगर के आजाद नगर क्षेत्र को मिनी कंटेटमेंट जॉन घोषित करते हुए क्षेत्र को पूर्ण रूप से बन्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विकेंड कर्फ़्यू के बाद भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ने स्वास्थ विभाग में हड़कम्प मचा दिया।
जहां धरियावाद उपखण्ड के परसोला कस्बे के आजाद नगर में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ तथा 22 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रसाशन ने कस्बे के आजाद नगर को मिनी कंटेंटमेंट जॉन घोषित कर दिया।
उपखण्ड अधिकारी रामचन्द खटिक ने आदेश जारी करते हुए आजाद नगर क्षेत्र में सभी दुकाने पूर्णतय: बन्द करवाने के साथ ही सभी लोगों से आरटी पीसीआर टेस्ट करवाने के साथ ही अपनेघरों में रहने की अपील की। साथ ही कंटेटमेंट जॉन में सिर्फ मेडिकल सेवाओं ओर प्रसाशान को आने जाने की छूट प्रदान की गई है।
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिलेभर में लगातार कोरोना संक्रमितो के आँकड़ो में इजाफा हो रहा है। और जिलेभर में करीब 580 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
Also Read : Tribal Minister Arjun Bamniya भी पहुंचें जनजाति छत्रावास, 17 बालिकाओं की कराई सैंपलिंग