इंडिया न्यूज़,जयपुर।
DGP ML Lather summoned to Raj Bhavan : करौली हिंसा मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने डीजीपी (DGP) एमएल लाठर (ML Lather) को राजभवन तलब कर लिया। डीजीपी (DGP) एमएल लाठर (ML Lather) राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने डीजीपी (DGP) एमएल लाठर (ML Lather) को करौली हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच करने करने के निर्देश दिए।
Also Read : राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार को सागवाड़ा जाएंगे, गायत्री परिवार के कार्यक्रम में लेंगे भाग
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने निर्देश दिया कि दोषियों को पकड़ा जाए और निर्दोष को फंसाया नहीं जाए। डीजीपी एमएल लाठर (ML Lather) राजभवन में करीब 20 मिनट रहे। इस दौरान डीजीपी ने राज्यपाल को करौली हिंसा मामले में अब तक हुई कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि 2 अप्रैल के हिंदू नववर्ष पर बाइक रैली पर पथराव की घटना से दो समुदाय आमने-सामने हो गए थे।
करौली में फिलहाल तनावपूर्ण शांति है। करौली में आज चार घंटे की ढील दी गई। भाजपा की न्याय यात्रा के मद्देनजर आज ढील का दायरा कर दिया। भाजपा ने आज करौली हिंसा के विरोध में न्याय यात्रा निकाली लेकिन पुलिस ने करौली बाॅर्डर पर ही न्याय यात्रा को रोक दिया। पुलिस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) को हिरासत में ले लिया।
Also Read : महंगाई और मांग ने बढ़ाए ‘देसी फ्रिज’ सुराही और मटकों के दाम
Also Read : राजस्थान में मिले कोरोना के दस नए मरीज, जयपुर जिले में सर्वाधिक 46 सक्रिय मरीज
Also Read : अलवर जयपुर हाईवे पर बस-ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर में तीन की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल