इंडिया न्यूज,Deva Gurjar Murder Case: राजस्थान का बुहचर्चित हिस्ट्रीशीटर और डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन इस हत्याकांड मामले की अब मृतक देवा गुर्जर के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है।
इसी को लेकर आज हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगो ने जिला कलेक्ट्री पर अपना विरोध जताया। इस दौरान इस प्रदर्शन में भाजपा विधायक संदीप शर्मा सहित अन्य कार्यकतार्ओं ने भी अपना समर्थन दिया। इसके पहले गुर्जर समाज के लोगा स्टेडियम में एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री पहुंचे।
जिसके बाद मृतक देवा के परिजनों ने एडीएम का ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाही की मांग की है। वहीं विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि देवा की हत्या के बाद से ही परिजनों को जबरन परेशान किया जा रहा है। साथ ही उनको अभी तक मुआवजा राशि भी नहीं मिली है। विधायक संदीप शर्मा का कहना है कि परिजनों ने रावतभाटा पुलिस पर देवा के रिश्तेदारों को परेशान करने का आरोप लगाया है।
वहीं देवा की बहन का कहना है देर रात को कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर घर के आसपास घुमते हुए नजर आए है। हमारे घर पर कोई भी गार्ड नहीं है और घर पर छोटे छोटे बच्चे भी है। हर पल यहीं डर लगा रहता है कि कोई अनहोनी नहीं हो जाए। वहीं देवा की पत्नी इन्द्रा ने देवा की हत्या के पीछे बेगु विधायक राजेन्द्र विधुडी की साजिश बताकर सीबीआई जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- उनके मंत्री जेल न जाएं, इसलिए नहीं हुई रीट की सीबीआई जांच