इंडिया न्यूज़, कोटा
Deva Gurjar Massacre : राजस्थान में देवा गुर्जर (Deva Gurjar) हत्याकांड का मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर (Babulal Gurjar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कनवास एसएचओ (SHO) ने हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) हत्याकांड के मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर (Babulal Gurjar) समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बापुलाल धाकड़ (Bapulal Dhakad), बबलू (Bablu) उर्फ बलराम जाट (Balram Jat) और सुखराम जाट Sukhram Jat को भी गिरफ्तार किया है। (Deva Gurjar Massacre)
Also Read : Accident on Jhalawar-Indore Highway : दो कारों में जबर्दस्त भिड़ंत के बाद लगी आग, 4 लोग जिंदा जले
पुलिस ने रावतभाटा हत्या मामले में आज एसआईटी (SIT) का गठन किया था। पुरानी रंजिश को लेकर हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) की हत्या करने के मामले में कोटा पुलिस को बुधवार देर रात को बड़ी सफलता हासिल हो गई। मुख्य आरोपी को पकड़ने में कनवास एसएचओ (SHO) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कोटा और चित्तौड़गढ़ पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई थी। (Deva Gurjar Massacre)
सूत्रों के मुताबिक देवा गुर्जर (Deva Gurjar) की हत्या करने के बाद सभी बदमाश जंगलों के रास्ते अलग-अलग जगह पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चेचट सहित मुकुंदरा के जंगलों में बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में कनवास एसएचओ (SHO) ने मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर (Babulal Gurjar) को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। वहीं अन्य अन्य बदमाश बाबूलाल धाकड़, बबलू और बलराम जाट और सुखराम जाट की भी गिरफ्तारी हुई है। (Deva Gurjar Massacre)
दरअसल 2 दिन पहले चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में गैंगस्टर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) की बदमाशों ने दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन बुधवार देर शाम को किया गया था। इस पूरी टीम में शहर एसपी (SP) केसर सिंह शेखावत (Kesar Singh Shekhawat) के नेतृत्व में एडिशनल एसपी पारस जैन (Paras Jain), राम कल्याण मीणा (Ram Kalyan Meena), पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर (Amar Singh Rathore), एसआई प्रताप सिंह (Pratap Singh) और कॉन्स्टेबल इंद्र (Indra) को शामिल किया। मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद टीम बुधवार देर रात को रावतभाटा पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया साथी रावतभाटा पुलिस से भी मामले को लेकर फीडबैक लिया। (Deva Gurjar Massacre)
Also Read : world Health Day 2022 : मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री ने दी स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं
Also Read : Reet Paper Leak Case : रीट पेपर लीक होना गंभीर, किसी भी दोषी को नहीं जाए बख्शा : हाईकोर्ट
Also Read : Rajasthan Politics दिल्ली दरबार की राजेन्द्र राठौड़ पर नजर, मुख्यमंत्री पद का मजबूत चेहरा
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…