इंडिया न्यूज़, अलवर।
Delhi-Jaipur National Highway-48 : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर जैनपुर बास के पास फुट ओवरब्रिज से अनियंत्रित होकर टकराई मारुति कार में देखते ही देखते आग लग गई। इससे पहले के उसमें बैठे लोग निकल पाते कार लपटों से घिर गई। इधर वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाई और कार सवारों को बचा लिया। (Delhi-Jaipur National Highway-48 )
Also Read : Accident in Bikaner Wool Mill : ऊन मिल में बने सेफ्टी टैंक में उतरे चार सफाईकर्मियों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे-48 पर रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक कार फुट ओवरब्रिज से टकरा गई। कार के टकराते ही उसमें भीषण आग लग गई। आग लगते ही कार लपटों से घिर गई। वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार दो लोगों को बचा लिया। कार सवरों के बाहर निकलते ही कार लपटों से चारो ओर से घिर गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया तब तक कार बुरी तरह जल गई थी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कालकाजी निवासी जयपुर से गुड़गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी फुटओवरब्रिज के पास पहुंची तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया देखते देखते गाड़ी में आग लग गई। सूचना पर बहरोड़ हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दमकल को बुलाया गया। (Delhi-Jaipur National Highway-48 )
Also Read : Road Accident in Barmer : अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो पलटी, दो की मौत