India News(इंडिया न्यूज़ )Rajasthan: राजस्थान के पीला जिले में बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसको नोंच-नोंचकर खाने वाले आदमखोर की आज मौत हो गई है । बता दें कि वह आदमखोर 27 मई से जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी बीमारी का खुलासा होगा। वहीं, पुलिस की एक टीम मुंबई में उसके घरवालों का पता लगाने के लिए गई हुई है। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है ।
बता दें कि मरीज की सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर मौत हो गई। उसके लिवर और किडनी दोनों ऑर्गन डैमेज थे। उसे रेबीज के इंफेक्शन की भी संभावना थी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाएंगे। ऑटोप्सी और अन्य सैंपल नेशनल लैबोरेटरी में भेजे जाएंगे, जिससे बीमारी और मौत का कारण पता लग सके। बता दें, आदमखोर ने पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सराधना गांव में 26 मई की सुबह 60 साल की शांतिदेवी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। उसका चेहरा नोंच-नोंच कर खा लिया था।
बुजुर्ग महिला शांतिदेवी के बेटे वीरम काठात पुत्र नेना मेहरात ने सेंदड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 26 मई सुबह करीब 8 बजे उसकी मां शांतिदेवी घर से बकरियां चराने निकली थी। प्रताप पुत्र बहादुर के बेरे से भिण्डियां (सब्जी) तोड़कर वापस घर की तरफ आ रही थी। रास्ते गुंदिया वाली बेरी के पास हादसा हुआ। इसमें इस बात पर चर्चा की गई कि पोस्टमार्टम के समय तहसीलदार रायपुर ने आश्वासन दिया था कि मृतका के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। प्रशासन पूरा सहयोग करेगा और गांव में रैबीज का टीकाकरण किया जाएगा