प्रहलाद तेली, भीलवाड़ा:
जोधपुर के बाद अब प्रदेश में भीलवाड़ा शहर के सांगानेर इलाके में बुधवार रात को कुछ बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों पर हुए हमला कर दिया। जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। हमलावरों ने दो युवकों के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। इस हमले में घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों आजाद और सद्दाम पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र, एसडीएम ओम प्रभा और सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां मौके पर पहुंचे।
शुरूआत में कुछ लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियातन सांगानेर इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।
कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इन दोनों युवकों के साथ मारपीट और बाइक जलाने के मामलें की वजह अभी सामने नहीं आई है। दोनों घायलों की हालत खतरें से बाहर हैं। पुलिस टीम हमालवरों की तलाश में जुटी है। कलेक्टर मोदी का कहना है
कि घटनास्थल के आसपास शहर से बाहर जाने वाले सीसीटीवी फुटेज और आसूचना के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों ने यह वारदात को अंजाम दिया है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखें और प्रशासन का सहयोग करें।
ये भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा अपडेट: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 97 उपद्रवी गिरफ्तार