India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan RAS Transfer: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है, जिसको लेकर राज्य सरकार लगातार जमता को लुभाने में लगी है। राज्य में RAS अधिकारियों के तबादले होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 119 RAS अधिकारियों के तबादले हुए है। BD कुमावत को रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि विवि,उदयपुर नियुक्त किया गया है। अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त CAD-IGNP बीकानेर नियुक्त किया गया है। बृजेश चांदोलिया-महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स,जयपुर नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही के किछ दिनों में 22 आईएएस अफसरों के तबादले की सूचना आई थी। तो वहीं, 2 IAS को विशेषाधिकारी लगाया गया है। जयपुर ग्रामीण में विश्राम मीणा विशेषाधिकारी बने। तो वहीं, जोधपुर ग्रामीण में हरजीलाल अटल विशेषाधिकारी बने हैं। इसके अलावा अगर बात की जाए तो, 2 कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि जयपुर कलेक्टर प्रकाशराज पुरोहित को जयपुर ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसके साथ ही नीरज कुमार पवन जिनका वर्तमान पद शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग था, उन्हें अब संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा नियुक्त किया गया है। डॉक्टर मोहन लाल यादव जो वर्तमान में विशेषाधिकारी सीकर संभाग थे उनका नवीन पद संभागीय आयुक्त सीकर हो गया है।
ओमप्रकाश बिश्नोई- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त,बीकानेर विनीता सिंह-प्रशासनिक अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जयपुर
महावीर खराड़ी-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, उदयपुर
मूलचंद- रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
परशुराम धानका-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर
छोगाराम देवासी- अतिरिक्त आयुक्त,आबकारी विभाग उदयपुर
वृद्धिचंद्र गर्ग-सीईओ, जिला परिषद,बांसवाड़ा
भगवत सिंह-सचिव (प्रशासन) JVVNL जयपुर
कैलाश नारायण मीणा-संयुक्त शासन सचिव, कृषि विभाग सुनील भाटी-आयुक्त मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग